नवगछिया में बुधवार काे 215 अनुपस्थित रहे। नवगछिया के नौ केंद्रों पर पहली पाली में 117 और द्वितीय पाली में 98 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, डीसीएलआर परमानंद साह लगातार घूम घूम कर परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। एसडीओ ने कहा कि दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई।

परीक्षा के दौरान चार छात्राएं हुईं बेहोश

मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा के दौरान बीएलएस कॉलेज और श्रीलाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर परीक्षा केंद्र पर एक-एक छात्राएं बेहोश हो गईं। केंद्राधीक्षकों ने इसकी सूचना अनुमंडल अस्पताल को दी। अनुमंडल अस्पताल से चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस से परीक्षा केंद्र पहुंची। होश में आने के बाद छात्राओं ने पुनः परीक्षा दी।