नवगछिया : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में नवगछिया प्रखंड के साहू परबत्ता के रंजीत साहू की पुत्री निधी कुमारी परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है. बीपीएसी कि परीक्षा में उर्त्तीण होकर निधी ने अपने परिवार सहित नवगछिया का मान बढ़ाया है. निधी के बीपीएसी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उनके पूरे परिवार में उत्साह का माहौल है. उनकी सफलता पर वगछिया वासियों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.

निधी के पिता रंजीत कुमार साहू ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षा परिणाम में निधी का 205 रैंक है. निधी का चयन सीनियर डिप्टी कलेक्टर एसडीएम पोस्ट के लिए किया गया. उन्होंने बताया कि निधी की पढ़ाई देवघर से हुई.

निधी सेंट फ्रांसिस इंग्लिश स्कूल जसीडीह देवघर से कक्षा 1 से लेकर 12वीं की पढ़ाई की है. निधी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल आती रही है. वह अपने स्कूल में हमेशा टॉपर रही है. प्लस टू के पढ़ाई के बाद वह दिल्ली तैयारी करने के लिए चली गई थी. इस दौरान उन्होंने ज्ञानी जैस सिंह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की निधी के अभिषेक कुमार, सोनू कुमार व अन्य ने बधाई दी है.

Whatsapp group Join