बिहपुर : प्रखंड के मिलकी गांव स्थित दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय का सालाना उर्स पाक 22 अप्रैल से शुरू होगा। इसकी तैयारी के लिए शुक्रवार को उर्स इंतेजामिया कमेटी द्वारा बैठक की गई, जिसमें उर्स के जायरीनों के लिए पेयजल, चिकित्सा, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, ट्रैफिाक व्यवस्था को लेकर लोगों के सुझाव लिए गए। बैठक की सदारात कमेटी के सदर मु.अजमत अली ने की।

नायब सदर मु.ईरफान आलम ने बताया कि 20 को शब-ए- बरात की रात को मजार परिसर में मिलादुनवी का कार्यक्रम होगा। शनिवार को सामुदायिक भवन में प्रशासनिक बैठक होगी। बैठक में इलाके के जनप्रतिनिधि, दोनों सम्प्रदाय के लोगों के साथ साथ नवगछिया एसपी निधीरानी, एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती आदि शामिल होंगे।

दाता के सात दिवसीय उर्स में विभिन्न राज्यों से 10 लाख जायरीन पहुंचते हैं। बैठक में जिप सदस्य घंटु सिंह, नायब सदर ईरफान आलम, एसआइ रामचंद्र यादव,असद राही, शाह कासीम,पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, सरपंच प्रमोद सिंह, रमेश शर्मा, विवेकानंद चौधरी, शहाबुद्दीन, जीवन चौधरी, अहमद मतवाला, जावेद, जलाल राईन आदि मौजूद रहे।

Whatsapp group Join