बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर मध्य विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था से नाराज प्रवसी मजदूरों के सब्र का बांध रविवार को टूट गया। उसके बाद स्कूल के आगे लत्तीपुर-बिहपुर (14 नंबर रोड) को बेंच-डेस्क लगाकर जाम कर दिया और पदाधिकारियों के विरोध में नारे लगाने लगे। करीब दो घंटे जाम रहने से वाहनों की कतारें लग गयीं।

अधिकारियों के आश्वासन पर मजदूर शांत हुए। प्रवासी मजदूर तूफानी कुमार, रुपेश कुमार, सिंटू दास, अमर दास, सुधांशु शेखर, कर्पूरी मंडल, मो हाकिम ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में न सफाई की व्यवस्था है और न पंखा की। गर्मी से लोग परेशान हैं। खाना भी ठीक नहीं दिया जा रहा है। कभी-कभी चुरा ही दे दिया जाता है। सड़क जाम करने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जाम समाप्त कराने का प्रयास किया।

File Photo

लेकिन मजदूर नहीं माने। बीडीओ एवं सीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब 11 बजे बीडीओ सतीश कुमार एवं सीओ रामजपी पासवान पहुंचे और समस्याएं जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और यातायात बहाल हो सका।