ढोलबज्जा के चौक-चौराहे पर घूम रहे कोरोना संक्रमित लोग,

मुखिया व थानेदार ने मिल संक्रमित लोगों को होम क्वारेंटिन कर, बाजार की दुकानें कराई बंद

ढोलबज्जा: ढोलबज्जा बाजार में इन दिनों कोरोना संक्रमित रोगियों में लगातार वृद्धि हो रही है. लेकिन वहां के बाजार वासी व संक्रमित लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं है. बाजार की सभी दुकानें खुली रहती है तो, वही कोरोना के रोगियों भी खुद दुकान पर बैठकर अपनी दुकानें चला रहे हैं. कोई बिना किसी का प्रवाह किए बेफिक्र चौक-चौराहा पर घूम फिर रहे हैं. जिससे आसपास के लोगों में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है.

ढोलबज्जा के अखबार विक्रेता विकास रजक एवं सुनील कुमार ठाकुर बताते हैं कि- कोरोना से संक्रमित दो लोगों गुरुवार के दिन सुभाष चौक पर करीब दो घंटे तक घूमते रहा तो, वहीं बाजार में दो कोरोना पॉजिटिव प्राइवेट डॉक्टर भी अपना क्लीनिक खोल कर रोगियों देख रहे हैं. ढोलबज्जा अस्पताल के सेवानिवृत्त लिपिक डॉ उमाशंकर ने बताया कि- अब तक ढोलबज्जा में करीब 17 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पहचान हुई है.

Whatsapp group Join

जिसमें 6 लोग पहले व 11 लोग मंगलवार को पॉजिटिव मिले हैं. एक-दो दिनों में इसकी संख्या और बढ़ने वाली है. पंचायत के मुखिया व थानेदार ने संक्रमित लोगों को होम क्वारेंटिन कर, पुरे बाजार को कराया बंद. वहीं शिकायत मिलने पर गुरुवार को पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना व ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने पुलिस के साथ सभी कोरोना संक्रमित लोगों को होम कोरेंटिन करते हुए अगले आदेश तक बाजार की सभी दुकानें को बंद कर दी है. मौके पर सरपंच मुरारी भारती, राजकिशोर जायसवाल व संतोष गुप्ता के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.