नवगछिया – विश्व योग दिवस के अवसर पर नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में ऑन लाइन योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया. ऑन लाइन शिविर में करीब एक हजार छात्र छात्राओं भाग लिया. छात्र छत्राओं को योग गुरू स्वामी सत्य चरण जी आसनों को करने की विधि के बारे में बता रहे थे. विद्यालय परिसर में न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि योग हमें निरोग तो करता ही है,

इसके साथ हमें यह अनिशासन भी सिखाता है. इसे नियमित दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति किसी भी क्षेत्र का हो, वह सफलतम जीवन जी सकता है. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह देवघर से जुड़े थे तो मौके पर कई वक्ताओं ने योग के बारे में बताया. सप्तम वर्ग के छात्र सुमन सागर ने उस अवसर पर योग से संबंधित कई टिप्स छात्र छात्राओं के बीच साझा किया.

संयुक्त सचिव शिव कुमार पंसारी, सदस्य विनोद खंडेलवाल, शिक्षक वागीश कुमार झा, विकास पांडेय, राजेश कुमार झा, प्राचार्य नवनीत सिंह आदि अन्य ने भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय परिसर में ही योग शिविर में सम्मलित हुए.

Whatsapp group Join