गोपालपुर : नवगछिया की महिला आईपीएस एसपी निधि रानी ने बुधवार की दोपहर को गोपालपुर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से उन्होंने बताया कि सभी लंबित मामलों के बारे में अनुसंधान कर्त्ता से बारी बारी से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों को ततकाल गिरफ्तार करने का निर्देश कांड के अनुसंधान कर्त्ता को दिया गया है.

एसपी निधि रानी ने बताया न्यायालय से फरार चल रहे अपराधियों हेतु कुर्की प्राप्त करने व जिन वारंटियों के खिलाफ न्यायालय से कुर्की मिल गया है.उसका तामिला ततकाल करने को कहा गया है. उन्होंने ने बताया कि अनुसंधान कर्त्ता को अपने अपने कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना का निरीक्षण आज एसपी कार्यालय में किया जाना था. परन्तु अचानक एसपी निधि रानी, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन व सर्किल इंसपैक्टर मार्केण्डे सिंह के साथ गोपालपुर थाने का निरीक्षण करने पहुँची. प्रभारी थानाध्यक्ष एस एन मिश्रा ने लंबित मामलों से एसपी को अवगत कराया.

Whatsapp group Join