एसडीओ मुकेश कुमार ने प्रखंड व पंचायत वार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की समीक्षा की। एसडीओ ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड में शत-प्रतिशत किसानों को इस योजना का लाभ दिलाएं और खुद नियमित समीक्षा करें। कुछ पंचायतों में आवेदन पत्र प्राप्त होने पर निर्देश दिया कि पंचायत के कृषि समन्वयक के साथ बैठक कर अधिक से अधिक मात्रा में आवेदन प्राप्त किए जाएं।

र्वरक, बीज विक्रेता व कीटनाशक विक्रेता की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। थोक व खुदरा विक्रेता के स्टॉक की नियमित जांच करने व खराब बीज बेचने बाले विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा।

नवगछिया में 6 हजार 298 आवेदन आए

प्रखंड कृषि पदाधिकारियों ने बताया कि नवगछिया प्रखंड में कुल 6298 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 5749 व 5310 आवेदन स्वीकृत किए गए है। रंगरा चौक प्रखंड में कुल 2764 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें 2590 आवेदन वा 2050 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। बिहपुर प्रखंड में कुल 6202 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमेंे 5811 व4134 आवेदन स्वीकृत किए गए। गोपालपुर में 2819 व 1861 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस्माइलपुर में 1851 व 1781 स्वीकृत किए गए हैं। खरीक में 3985 व 3511आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। नारायणपुर में 4265 व 3301 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

Whatsapp group Join