नवगछिया : नवगछिया के होनहार लाल मनीष कुमार जायसवाल ने मैट्रिक के बाद इंटर में भी सफलता का परचम लहराया है. वर्ष 2018 में मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिला टॉपर बने मनीष ने इस बार साइंस स्टेट टॉपर थ्री में जगह बनाकर अपने माता, पिता, परिवार, व गांव का नाम रौशन किया है. नवगछिया निवासी अजय कुमार व नीतू देवी के पुत्र मनीष कुमार जायसवाल ने साइंस में 500 में 473 अंक यानी 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

स्टेट टॉपर थ्री मनीष कुमार जायसवाल का लक्ष्य आईएएस बनने का है. घर पर ही उसने सेल्फ स्टडी और उच्च विद्यालय नवगछिया के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आईएससी की तैयारी की और सफलता का परचम लहराया. मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अवकाश प्राप्त शिक्षक सह दादा गिरिजा नंदन भगत, दादी प्रमिला देवी, मां नीतू देवी व पिता अजय कुमार को दिया है.

परिवारजनों ने मनीष को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही उज्जवल भविष्य को लेकर आशीर्वाद भी दिया. इस मौके पर मनीष के चाचा अमरेंद्र कुमार, चाची अंजना जायसवाल, बड़ी बुआ कृष्णा देवी, बहन नेहा कुमारी, डोली कुमारी, भाई शिवम कुमार आदि मौजूद थे.

Whatsapp group Join