नवगछिया : दो दिन पहले सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा अनुमंडल के बांधों का निरीक्षण किया था। उनके निर्देश पर हरकत में आए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी बिहपुर प्रखंड के कोसी पार कहारपुर गांव कटाव देखने पहुंचे।

जहां ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को बताया कि कोसी का पानी बढ़ने के साथ ही कटाव तेज हो गया और गांव के उत्तर दिशा में करीब 100 मीटर के दायरे में कटाव चालू है। यदि समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो, गांव के लिए खतरा बन सकता है।

मौके पर जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर शशि शेखर पांण्डेय, एसक्यूटिव ई. अनिल, एसी महेंद्र कुमार, एसडीओ विजय कुमार अलबेला जेई महावीर प्रसाद के साथ कटाव स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कटाव की स्थिति को देखा। इसके बाद एसडीओ ने बताया कि कहारपुर गांव को बचाने के लिए कटावरोधी कार्य कराए जाएंगे।

Whatsapp group Join

इसके लिए 9 पाइंट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 800 मीटर में पहले कार्य जियो बैग के से कटावरोधी कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर अन्य सुरक्षा के भी उपाय किए जाएंगे।