नवगछिया : आज गणेश महोत्सब के दूसरे दिन भगवान गणेश की आराधना के लिए पंडाल में सुबह से भक्तो का ताता लगा रहा है। इस बार नवगछिया में भगवान गणेश की प्रतिमा “साहूकार जी” के रूप में स्थापित की गयी जिसमे एक बाजार के ह्रदय स्थान कहे जाने वाले जगह जो कि बाल-भारती स्कूल के समीप है।

कमिटी से रवि शर्मा ने बताया कि यहां सुबह और शाम भगवान गणेश की आरती की जाती है। लेकिन आज देर शाम पंडित सुरेन्द्र नाथ मिश्र के सानिध्य में मुख्य यजमान रतन सिंह सपत्नी के द्वारा महाआरती का आयोजन हुआ जिसमे सेकरो की संख्या में माताओ ने भाग लिया |

पंडाल में उपस्थित भक्तों के उत्साह देखते ही बन रहा था । यह पर्व श्रद्धा एवं उल्लासपूर्वक मनाया जाता है  नवगछिया के मंदिर में भी गणेश चतुर्थी पर पूजा-अर्चना की गई

आज सुबह दूर्वा अर्पण भक्तो ने किया वही कमिटी के रवि शर्मा ने बताया कि कल संध्या 4 बजे बिसर्जन का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमे हर साल की इस बार भी मटका फोर का आयोजन होना है जिसमे जीतने वाले को कमिटी के तरफ से ईनाम दिया जायेगा फिर प्रतिमा को बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए गौशाला के तालाब में विषर्जन किया जायेगा | मौके पर दिनेश केडिया, अमित चिरानिया, भोला शर्मा, शम्भु चिरानिया, टिल्लू चिरानिया, मोहन पोद्दार, विकाश चिरानिया, बंटी चिरानिया, माधव आदि थे।