रंगरा| प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य किए ही पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से मुखिया द्वारा अवैध निकासी को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत जहांगीर पुर बैसी पंचायत में काली मंदिर प्रांगण में मनरेगा योजना के तहत दो योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है।

दोनों योजनाओं में एक भी काम नहीं किया गया है। कार्य बिना पूर्ण किये ही योजना की पूरी राशि निकाल ली गई है। ग्रामीणों ने मुखिया पर अधिकांश योजनाओं में धांधली करने का आरोप लगाया है।

उधर, पंचायत की मुखिया रंजुला देवी ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया है। कहा कि ये विरोधियों की साजिश है। दोनों योजनाओं में किए गए कार्य के एवज में मात्र चौदह हजार की निकासी की गई है।

Whatsapp group Join