नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिला में बुधवार को निर्माणाधीन पुलिस लाइन परिसर में नवगछिया अग्निशमन कार्यालय भवन तैयार हो जाने के बाग उनका विधिवत उद्घाटन किया गया. नवगछिया एसपी निधि रानी ने अग्निशमन कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. बुधवार को भवन में कार्यालय संचालित होना भी आरंभ हो गया. नवगछिया एसपी निधि रानी ने कहा कि अग्निशमन कार्यालय भवन का निर्माण पूरा हो गया था.

कार्यालय यहां शिफ्ट कर दिया गया है. पूर्व में यह कार्यालय नवगछिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में संचालित होता था. अनुमंडल अग्निशामक कार्यालय को आग बुझाने वाली दो बड़ी गाड़ी एवं चार छोटी गाड़ियां है. चार छोटी गाड़ियों को परबत्ता थाना, गोपालपुर थाना, ढोलबज्जा थाना एवं बिहपुर थाना में शिफ्ट कर दिया गया है. नवगछिया अग्निशमन पदाधिकारी अनुरुद्ध प्रसाद ने बताया कि कार्यालय खुल जाने से सुविधा हुई है.

अग्नीशमन के पदाधिकारियों व व जवानों के रहने की समस्या दूर हो गई है. गाड़ी में पानी भरने में भी असुविधा होती थी वह भी समस्या दूर हो गई है. उन्होंने कहा कि कही भी आग लगने पर 101पर डायल करें या अग्निशमन विभाग नवगछिया के मोबाइल नवर 9473191916, 7485805900 एव 7485805901 पर कॉल करे. अग्नाशमन दस्ता तत्काल उक्त स्थल पर पहुच कर आग बुझाने का कार्य करेगी. इस अवसर पर नवगछिया अंचलाधिकारी विद्यानंद राय, अग्निशमन पदाधिकारी शंभू सिंह व अग्निशमन के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Whatsapp group Join