जगतपुर की मुखिया बनी सोनी भारती
 खगड़ा की मुखिया बनी नीतू देवी

नवगछिया में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना बुधवार को संपन्न हो गया. ढ़ोलबज्जा की नंदनी सरकार जिला परिषद सदस्य पद पर निर्वाचित हुई हैं. नंदनी सरकार को 7913 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बेबी देवी को 7569 मत प्राप्त हुए हैं. तीसरे स्थान पर किरण देवी रहीं. उन्हें 7066 मत प्राप्त हुए. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह व नवगछिया के बीडीओ राजीव कुमार रंजन ने नंदनी सरकार को प्रमाण पत्र दिया. नंदनी सरकार के जीत पर उनके समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया है. गोपालपुर के मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि नंदनी भाजपा की सक्रिय सदस्य है और उनकी निष्ठा भाजपा में है. मौके पर पहुंचे कई भाजपा नेताओं ने नंदनी सरकार को बधाई दी है. इस अवसर पर भाजपा नेत्री पूनम चौरसिया, जिला महामंत्री चंद्रकिशोर शर्मा आदि अन्य भी थे.

जगतपुर की मुखिया बनी सोनी भारती

प्रदीप यादव की पत्नी जगतपुर निवासी सोनी भारती जगतपुर पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित हो गयी हैं. सोनी को 2133 मत प्राप्त हुए हैं. उनके प्रतिद्वंदी धर्मशीला देवी को 807 मत प्राप्त हुए हैं. सरपंच पद से झुना देवी निर्वाचित घोषित की गयी हैं. झुना को 1154 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी प्रियंका देवी को 852 मत प्राप्त हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्मला देवी निर्वाचित घोषित की गयी हैं. उन्हें 1279 मत प्राप्त हुए. प्रतिद्वंदी तुलसी देवी को 921 मत प्राप्त हुए हैं. खगड़ा पंचायत से मुखिया पद पर परमेंद्र साहू की पत्नी नीतू देवी निर्वाचित घोषित की गयी हैं. नीतू देवी को 1118 मत प्राप्त हुए हैं. उनके प्रतिद्वंदी शारदा देवी को 839 मत प्राप्त हुए हैं. सरपंच पद से वंदना साहू ने 1281 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुई हैं. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रजनी देवी को 969 मत प्राप्त हुए हैं. पंचायत समिति सदस्य पर से पिंकी देवी 990 मत ला कर निर्वाचित घोषित हुई हैं उनके प्रतिद्वंदी मंजू देवी को 985 मत प्राप्त हुए हैं. वार्ड सदस्य पद पर रानी देवी, राहुल कुामर, वीणा सिंह, रीता देवी निर्वाचित घोषित की गयी हैं.

Whatsapp group Join