नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव में एक हाइटेक बकरी चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया है. पुलिस हिरासत में उक्त कथित चोर नेकई राज उगले हैं जो कि काफी दिलचस्प है. धूम फिल्म के सभी खंडों में चोरऔर पुलिस की कहानी दिखायी गयी है कि किस तरह से चोर नवीनतम तकनीक और पुलिस से बेहतर दिमाग का इस्तेमाल कर चोरी की घटनाओं को सफलता पूर्वक अंजाम देता है. धूम फिल्म से ही प्रेरित हो कर एक चोर ने चोरी का हाईटेक तरीका ढ़ूढ़ निकाला. चोहद्दी निवासी मनोज मलिक ने चोरी करने के लिए संसाधनतो जुटा लिये लेकिन चोरी क्या करना है इसका चयन करने में उन्होंने कई दिनलगा दिये. अंतत: उसने अपने ग्रुप में बिट्टू नाम के एक सहयोगी को शामिल किया और बकरी चोरी करने का प्लान किया. लेकिन किस्मत ने मनोज का साथ नहीं दिया वह पकड़ा गया. कहानी गुरुवार के रात की है. मनोज ने एक बकरी को बाइकपर लोड भी कर लिया लेकिन मनोज को तनिक भी अंदाजा नहीं था कि बकरी जोर जोर से हल्ला करने लगेगी. बकरी ने मनोज के अनुमान के विपरीत जोर जोर सेमिमयाना शुरू किया. बगल में ही सो रहे  शंभु यादव जग गये और हल्ला करते हुए मनोज की बाइक के पीछे सरपट भागे. कई ग्रामीण भी जग चुके थे. सभी बाइकसवार मनोज का पीछा करने लगे. इसके बाद बाइक से बकरी ने छलांग लगा दी मनोज असंतुलित हुआ और गिर गया. फिर ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. धूम के इसविलेन की जम कर धुनाई भी कर दी.  मनोज ने कहा कि ऐसा नहीं कि वह अनुभवी नहीं है. धूम से लेकर धूम थ्री तक उसने देखी है. उसने अब तक अपने गिरोह के एक और सदस्य का सहारा लेते हुए 17 बकरी को चुराया है. थानाध्यक्ष सुदीन राम के समक्ष मनोज ने कई राज उगले हैं. सुदीन राम भी मनोज जैसेअनोखे चोर को देख कर हैरत में  थे.