नवगछिया : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल में 64 स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. त्योहार को लेकर के नवगछिया थाना क्षेत्र में 9, रंगरा ओपी क्षेत्र में 8, गोपालपुर थाना क्षेत्र में 8, परबत्ता थाना क्षेत्र में 6, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में 4, कदवा थाना क्षेत्र में 3, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में 2, नदी थाना क्षेत्र में 4, खरीक थाना क्षेत्र में 7, बिहपुर थाना क्षेत्र में 9, झंडापुर ओपी क्षेत्र में 3, भवानीपुर ओपी क्षेत्र में 4 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया गया है.

नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष का प्रभार कोषागार पदाधिकारी को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 24 घंटे संचालित रहेगा. इसको लेकर 3 सीटों में गर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

Whatsapp group Join

नियंत्रण कक्ष का 06421-223103, 9473191385, 8544412314 नंबर पर संपर्क कर कोई भी सूचना दे सकते है. एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नवगछिया शहर में चार, तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में 6, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में 4 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.