नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में सोमवार को रसोईया संघ ने तेरह सुत्री मॉगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया.अध्यक्षता रसोइया संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा देवी व संचालन दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चाधारी ने किया. वहीं निरंजन चौधरी एवं अधिवक्ता रंजीत मंडल, मो शमसाद अली ने रसोईया संघ के समर्थन में अपने संबोधन में कहा कि रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा मिले व वेतनमान किया जाए.

साथ ही रसोइया को वर्दी देने, पेंशन का लाभ सहित वर्ष में बारहों माह का पूर्ण भुगतान करे एवं सेवानिवृति के बाद रसोइया को मासिक पेंशन देने का नियम सरकार को लागू करना चाहिए.धरना प्रदर्शन के बाद रसोईया संघ के शिष्ट मंडल ने नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय को 13 सुत्री मॉग से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

मौके पर लक्ष्मी देवी, गायत्री देवी, हेमलता देवी, माला देवी, मंजू देवी, शिरोमणि देवी, रेणु देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, मीरा देवी, संतोषी देवी, शांति देवी, जयंति देवी, लक्ष्मी देवी, सुंदरी देवी, खेरो खातुन सहित सैकड़ौ की संख्या में रसोईया मौजूद थी.

Whatsapp group Join