ढोलबज्जा : पंचायत के भगवानपुर निवासी मुन्ना ऋषिदेव की अनाथ भांजी नेहा ऋषिदेव (6) को मंडल महासभा के तरफ से ढोलबज्जा पब्लिक स्कूल में शनिवार के दिन भर्ती कराया गया. जहां इसकी पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च मंडल महासभा देगी. ज्ञात हो कि नेहा जब चार वर्ष की थी तो, उसी समय उसके सर पर से अपनी मां गंगा देवी की साया उठ चुकी थी.

उसके बाद बेलसंडी कदवा निवासी नेहा के पिता सुमन ऋषिदेव ने भी दूसरी शादी कर अपने पुत्री नेहा को अकेली छोड़ दिया. तब तक उसके गरीब मामा मुन्ना ऋषिदेव किसी तरह नेहा की भरण-पोषण कर रहा था. मंडल महासभा के संयोजक गीतकार एस सुशांत ने कहा- हमने मानवता का परिचय देते हुए इस अनाथ बच्ची को शिक्षा मुहैया कराया है. शिक्षा और उचित संस्कार देना मेरा कर्तव्य है.

वहीं स्कूल के निर्देशक वरुण कुमार ने ऐसे और पांच गरीब, दिव्यांग व अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही है. जिसकी खोज की जा रही है. इस अवसर पर सुजीत कुमार व नेहा के मामा मुन्ना ऋषिदेव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं इस सराहनीय कार्य के लिए पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना सभी को शुभकामनाएं दी है.

Whatsapp group Join