खरीक प्रतिनिधि : खरीक रेलवे स्टेशन पर दोपहर एक डाउन माल वाहक रेलगाड़ी के दो बागी पटरी से उतर जाने के कारण अफरा तफरी का माहौल देखा गया. हालांकि एक घंटे में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था. लेकिन ऐतिहतान कुछ देर ट्रेक पर रेलगाड़ियों का परिचालन रोका गया था. जानकारी के अनुसार किसी शरारती तत्व द्वारा दो बागियों को जोड़ने वाले हुक को खोल दिया था. खरीक से मालगाड़ी खुलने के क्रम में झाटके से दो बागी पटरी से उतर गयी. तुरंत इसकी सूचना कटिहार कंट्रोल रुम को दी गयी. इसके बाद सक्रिय हुई पदाधिकारियों की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. आधिकारिक स्तर से सूचना दी गयी है कि मालगाड़ी के दो बागी पटरी से उतर गये. लेकिन मालगाड़ी प्लेटफार्म पर था इसलिए ट्रेक बाधित नहीं हुआ ंहै और न ही किसी जान माल की क्षति हुई है.