भागलपुर : खरमास रविवार रात से प्रारंभ हो जाने के कारण एक महीने तक शादी-विवाह और अन्य शुभ कार्य बंदे रहेंगे। इसका पुण्य काल 14 जनवरी 2019 को रात्रि 2:20 बजे होगा, जब सूर्य मकर राशि में आएंगे। मकर संक्रांति की इस बेला के बाद शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।

जब सूर्य अपने गुरु बृहस्पति की राशि में जाते हैं तो सारे शुभ कार्य जैसे शादी, जनेऊ मुंडन, छेका जैसे कार्य रुक जाते हैं। इसे खरमास कहा जाता है। पंडित राजेश मिश्र के अनुसार इस अवधि में पितृ संबंधी कार्य किए जाएं तो ज्यादा पुण्य प्राप्त होता है। 14 जनवरी की मकर संक्रांति के बाद 22 जनवरी को अगहन पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाएगा। मुहूर्त चिंतामणि में साफ लिखा है कि जो पूरे अगहन माह स्नान नहीं कर सकता है वह मात्र पूर्णिमा को भी अगर स्नान कर ले तो पूरे माह के स्नान का फल प्राप्त होता है।

इधर, खरमास का असर सभी तरह के व्यवसाय पर पडऩे की संभावना है। ट्रेनों एवं बसों में यात्रियों की संख्या अचानक कम हो जाती है। जरूरतमंद लोग ही बाहर जाते हैं। हालांकि बड़ा दिन की छुट्टी होने के कारण 22 दिसंबर से एक जनवरी तक बसों एवं ट्रेनों में यात्रियों की कुछ भीड़ जरूर रहेगी, लेकिन इसके बाद 14 जनवरी तक बसों में यात्रियों के लिए इंतजार करना पड़ेगा। कपड़ा, गहना के व्यापारियों को भी बंपर बिक्री के लिए कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा।

Whatsapp group Join

विवाह लग्न 2019

जनवरी में : 17, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30, 31

फरवरी : 1, 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 19, 21, 22

मार्च : 2, 3, 4, 7, 8, 9,12 13, 14

अप्रैल : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26

मई : 1, 2, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 28, 29, 30

जून : 2, 3, 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 30

जुलाई : 6, 7, 8, 9, 10