भागलपुर: पटना हाईकाेर्ट के चीफ जस्टिस एपी शाही 29 मई काे भागलपुर, कहलगांव अाैर नवगछिया काेर्ट का निरीक्षण करेंगे। वे 29 मई की रात भागलपुर में ही रुकेंगे। उनके अागमन की तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर सिविल काेर्ट भागलपुर, नवगछिया व कहलगांव में तैयारी शुरू कर दी गई है। चीफ जस्टिस के भ्रमण कार्यक्रम काे लेकर साेमवार काे जिला जज ने न्यायिक अधिकारियाें के साथ भागलपुर काेर्ट में बैठक की। 29 मई काे चीफ जस्टिस बांका से सुबह सात बजे भागलपुर के लिए रवाना हाेंगे।

वे नाै बजे सुबह कार से कहलगांव पहुंचेंगे। जहां वे कहलगांव काेर्ट का निरीक्षण करेंगे। 11:30 बजे वे कहलगांव काेर्ट का निरीक्षण कर कार से सवा बारह बजे भागलपुर पहुंचेंगे। भागलपुर में 15 मिनट रुकने के बाद वे एक बजे दिन में नवगछिया काेर्ट पहुंचेंगे। नवगछिया काेर्ट का निरीक्षण करने के बाद वे दाे बजे दिन में भागलपुर के लिए रवाना हाेंगे। ढाई बजे दिन में वे भागलपुर पहुंचेंगे।

रात में वे भागलपुर के सर्किट हाउस में ठहरेंगे। 30 मई की सुबह वे अाठ बजे भागलपुर से मुंगेर के लिए रवाना हाे जाएंगे। 10 बजे दिन में वे मुंगेर काेर्ट का निरीक्षण करेंगे। हाईकाेर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विदुभूषण पाठक ने चीफ जस्टिस के भ्रमण की जानकारी बिहार के डीजीपी, व सरकार के प्रधान सचिव काे भी दी है।

Whatsapp group Join

इसके अलावा भागलपुर, मुंगेर, नवगछिया, जमुई बांका, शेखपुरा, लखीसराय के एसपी काे भी इसकी जानकारी देकर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर दी गई है। 27 मई से ही उनका निरीक्षण कार्यक्रम शुरू है। 28 मई काे वे दाे बजे दिन में जमुई व चार बजे बांका काेर्ट का निरीक्षण करेंगे। 28 मई काे रात्रि में वे बांका में रुकेंगे। चीफ जस्टिस बनने के बाद एपी शाही पहली बार भागलपुर काेर्ट का निरीक्षण करने अा रहे हैं।