भाजपा से बागी तेवर अपना रखे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि अगर इंदिरा गांधी जीवित होतीं तो आज कांग्रेस में होता। नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक का सम्मान करता हूं। आज देश में आईआईएम, सड़क व औद्योगिकीकरण हुआ तो वह इसी परिवार की देन है। विपक्ष को गाली देने से काम नहीं चलेगा। अब तो विपक्ष को देशद्रोही बताने की कोशिश हो रही है।

मंगलवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बिहारी बाबू ने कहा कि सच कहने के लिए बदनाम या मशहूर रहा हूं। अटलजी और अमित शाह की भाजपा में फर्क है। आज वन मैन शो और टू मैन आर्मी है। सामूहिक निर्णय नहीं होते। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की स्थिति पर दुखी हूं। कहा कि स्थिति चाहे जो भी हो, लोकेशन पटना साहिब ही रहेगा। यह भी कहा कि समस्या यह नहीं है कि किस दल से लड़ूं, समस्या यह है कि किस दल से नहीं लड़ूंगा।

प्रधानमंत्री से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके पास असीम ऊर्जा है, लेकिन क्या अब भी लोग उतने ही दिवाने हैं? मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होने पर कहा कि अभिनेत्री शिक्षा मंत्री और वकील वित्त मंत्री बन सकते हैं तो मैं क्यों नहीं।

Whatsapp group Join