भागलपुर | आंतरिक संसाधन व राजस्व की समीक्षा बैठक डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई। कहा गया कि प्रमंडल व जिलास्तर पर सैरातों का बंदोबस्त 31 मार्च से पहले कर लें।

आॅनलाइन म्युटेशन में गोराडीह, जगदीशपुर, कहलगांव, खरीक, नाथनगर, नवगछिया, पीरपैंती व रंगरा प्रखंड का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया। वहां के सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। कहा, तीन दिनों के अंदर इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी। अभियान बसेरा के तहत पेंडिंग मामले के निपटारे के लिए नियमानुसार अभिलेख संधारण करने को कहा।

लगान वसूली में ज्यादातर प्रखंडों की प्रगति खराब पाई गई। जिस पर जगदीशपुर, गोराडीह, पीरपैंती, रंगरा व खरीक के सीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। लगान वसूली में कहलगांव के सीओ को फटकार लगाई गई। बैठक में एडीएम राजेश झा राजा व सभी सीओ मौजूद थे।

Whatsapp group Join