नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर के सभागार भवन में शुक्रवार को आदर्श युवा क्लब के त्वताधान में एक दिवसीय अंगिका वर्तनी प्रशिक्षण का आयोजन क्लब अध्यक्ष मधुर मिलन नायक की अध्यक्षता में किया गया. प्रशिक्षण कायर्क्रम का शुभारंभ डा रमेश मोहन शर्मा आत्मविश्वास,गांधी विचार मंच के रंजीत मंडल , समाजसेवी सुदामा साह, स्फोटाचार्य आशीष आनंद, प्राचार्य डा. विभांशु मंडल, प्रो भोला कुंअर ने द्विप प्रज्वलित कर उद्धघाटन किया.

मुख्य अथिति अखिल भारतीय अंगिका साहित्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश मोहन शर्मा ने बताया कि अंगिका हमर माय छिकै.. और हिंदी हमर.. बड़की माय.. छिकै..पुर्व में हमारा अंग क्षेत्र महाजनपद हुआ करता था.इनकी अपनी सभ्यता व संस्कृति होते थे. लेकिन आज अंगिका लगातार अपेक्षित हो रहे हैं.हम सब लोग ज्यादातर अंगिका बोलते है फिर भी इन्हे सरकार द्वारा आठवी सूची में नही जोड़ रहे हैं.

इसे सरकार द्वारा आठवी अनुसूचि में जोड़कर राज्य के हर विश्वविद्यालय में इनकी पढ़ाई शुरू किया जाय. मौके पर अधिवक्ता रंजीत मंडल, प्रो.राजवंश यादव, प्रो ऋतिका गौतम, प्रो.कृति गुप्ता, प्रो.अनुप कुमार, डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी, ब्रहमदेव मंडल,फुल कुमार अकेला, मुकेश कुमार, राष्ट्रीय युवा कोर के अजय रविदास, छात्र संघ के अध्यक्ष अनिल रविदास, सुनीता कुमारी, मोनिका कुमारी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव, पंकज कुमार, प्रियंका, सपना, शिखा, ज्योति, अभिलाषा, रूबी, रिया, कमलजीत ठाकुर, अनिल रविदास,सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे

Whatsapp group Join