शिक्षा विभाग फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर जल्द ही शिकंजा कसेगा। विभाग ने इसकी सारी तैयारियां कर ली है। शिक्षकों की डिग्रियां और उनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। 2012 से जून 2015 के बीच टीईटी कर नियोजित हुए फर्जी शिक्षकों के बारे में स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी और टीईटी की डिग्री को जांचा जा रहा है। जिला निगरानी विभाग ने जिला शिक्षा विभाग से जल्द से जल्द सारी जानकारी साझा करने को कहा है।

इसके साथ ही जिले में अनुकंपा के आधार पर गलत तरीके से नौकरी पाने वाले शिक्षकों के सारे रिकार्ड्स मांगे हैं। सूत्रों की मानें तो 170 शिक्षक विभाग की रडार पर हैं। इसमें से करीब 70 शिक्षकों की अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हुई है। इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति का भी आदेश मुख्यालय से आ चुका है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने भी इनकी सेवा समाप्त करने का आदेश दे दिया है। डीईओ मधुसूदन पासवान ने बताया कि अभी भी कुछ ऐसे नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त नहीं की गई है। उन्हें रिमाइंडर भेजा गया है कि वे खुद ही सेवा से हट जाएं। अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp group Join