विक्रमशिला सेतु पर जाम से निजात के लिए पुल पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और डिवाइडर बनेगा। दो शेड बनाकर तीन पालियों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इतना ही नहीं, सीसीटीवी लगाए जाएंगे। अगर किसी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए पाया गया तो अब उसे जुर्माना के साथ-साथ छह माह कारावास की सजा भी हो सकती है। जाम से निजात के लिए पुल पर और कुछ नई व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर होगी। इसके बाद तमाम नियम प्रभावी हो जाएंगे।.

यह निर्णय शुक्रवार को डीएम प्रणव कुमार की अध्यक्षता में विक्रमशिला सेतु पर जाम को लेकर बुलायी गई समीक्षा बैठक में लिया गया। पुल निर्माण विभाग को जिम्मेदारी दी गई कि तत्काल दो सेड विक्रमशिला पुल पर निर्माण कराएंगे।

जीरोमाइल थाना के पास क्रेन लगा रहेगा, एनएच के अभियंता इसे सुनिश्चि करेंगे। सड़क में बिलिंकर लगेंगे। जिसे पुल निर्माण निगम प्राथमिकता के आधार पर लगाएंगे। पूरी व्यवस्था को एक सप्ताह के अन्दर पुल निर्माण निगम सुनिश्चित करेगा।.

Whatsapp group Join