विक्रमशिला पुल व पहुच पथ पर ट्रक हुई खराब, चार घंटे आवागमन ठप, पूरे दिन पुल पर होता रहा वन वे परिचालन बानी रही जाम की स्थिति

,, पुल व पहुच पथ पर खराब हुए ट्रक को संध्या समय तक नहीं हटाए जाने से बन रही थी जाम की स्थिति

नवगछिया : विक्रमशिला पुल व पहुंच पथ पर बुधवार की अहले सुबह भीषण जाम लग जाने का कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित रही. जाम के कारण करीब 4 घंटे तक पुल पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा. सुबह चार बजे से आठ बजे दिन पुल व पहुंच पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठहर सा गया था. जाम लग जाने के कारण पुल पहुच पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. वाहनों की कतार नवगछिया जीरोमाइल तक पहुंच गई थी. पुल पर जाम लगने का मुख्य कारण पुल पर छड़ी लदी ट्रक के खराब हो जाने एवं जहान्वी चौक बैरियर से आगे पुल के पास गिट्टी लदी ट्रक खराब हो जाने के कारण लगी हुई थी.

जाम के कारण भागलपुर आने जाने वाले यात्रियों को और परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं पुल व पहुंच पथ पर जाम लग जाने की सूचना पर परबत्ता पुलिस जहान्वी चौक पहुंची. उन्होंने वाहनों को कतारबद्ध कर वाहनो को वन बे के तहत निकलना शुरू किया. पुलिस की कार्रवाई के बाद पहुच पथ पर वाहन धीरे धीरे आगे बढ़ने लगे. पुल पर वन बे वाहनों के परिचालन होने से पुल व पहुंच पथ पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. पूरे दिन पुल व पहुंच पथ पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पुल व पहुंच पथ पर खराब हुए ट्रक को संध्या समय तक हटाया नहीं गया था. खराब हुए वाहनों को नहीं हटाए जाने के कारण पुल पर परिचालक वन वे किया जा रहा था. संध्या समय होने के बाद फिर पुल पर जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई थी. परबत्ता थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पुल व जहान्वी चौक के पहुच पथ के पास ट्रक के खराब हो जाने के कारण पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी. सुबह पुलिस द्वारा वाहनों को वन बे कर निकाला गया दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गई है. थानाध्यक्ष ने कहा की ट्रक पर छड़ व दूसरे ट्रक पर गिट्टी लोड होने के कारण हटाने में देरी हो रही है. रात्रि नो बजे तक पुल पर खराब हुई ट्रक को हटवा दिया जाएगा.

Whatsapp group Join