नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल बुधवार की संध्या समय अपराधियों द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कदवा ओपी थाना क्षेत्र नंदग्राम निवासी रिशु कुमार के साथ अपराधियों द्वारा छिनतई का प्रयास किया गया. रिशु कुमार ने बताया कि बुधवार को वह नवगछिया से घर लौट रहे थे. बाबा विशु राउत पुल पर चढ़ते हैं एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने धक्का मार दिया.

बैंक ऑफ बरौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से छिनतई का प्रयास

,, घटना के दौरान संचालक के पहचान के लोग मिल जाने पर अपनी गाड़ी छोड़ कर भागे अपराधी

धक्का लगने के बाद मोटरसाइकिल लेकर गिर गया. मेरे गिरने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति उतरे और मेरे साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान वे लोग मेरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान मेरे पीछे से मेरे पहचान के लोग चार चक्का वाहन से आ रहे थे. उन लोगों ने जब मुझे देखा तो गाड़ी रोककर मेरे पास आने लगे. उन लोगों को आता देख उक्त दोनों व्यक्ति मुझे व अपनी मोटरसाइकिल को छोड़ कर वहां से फरार हो गए.

Whatsapp group Join

घटना के बाद मेरे द्वारा कदवा ओपी थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिया. सूचना मिलने पर कदवा पुलिस मौके पर पहुची. जहां उन्होंने नवगछिया पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंची. नवगछिया पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर नवगछिया थाना लेकर गई. नवगछिया थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि विशु राउत पुल से एक टीवीएस का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. देर रात गाड़ी को थाना लाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.