भागलपुर रूट पर अब सभी बंद पैसेंजर ट्रेनों को पटरी पर लाने की तैयारी हो रही है। डिवीजन ने सारी तैयारी कर ली है। लेकिन रेलवे बोर्ड की अनुमति के इंतजार में घोषणा नहीं की जा रही है। कोविड-19 को लेकर अब बोर्ड की मंजूरी जरूरी हो गई है।

डिवीजन की योजना है कि यूटीएस (अनरिजर्व टिकट सिस्टम) से टिकट बिक्री से आय स्टेशनों की कुल आय का 30 प्रतिशत हो। अभी इतना रेवेन्यू नहीं हो रहा है। कॉमर्शियल विभाग ने समीक्षा में पाया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में बगैर आरक्षित सीट के सफर नहीं होने से यात्री टिकट पीआरएस से ले रहे हैं।

लोकल के नाम पर सिर्फ मेमू चल रही है। जिससे मुनाफा उतना नहीं मिल रहा, जितनी आशा है। इसलिए रूट की रेगुलर ट्रेनों के अलावा बांका रूट पर बंद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन भी इसी माह शुरू करने की तैयारी में है। इसी कड़ी में 14 जनवरी से अजीमगंज-कटुआ पैसेंजर फिर से चलाई जा रही है।

Whatsapp group Join