भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। करीब 25 मिनट तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। गुस्साए सांड के उत्पात की वजह से भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी निर्धारित समय सुबह नौ बजे के बदले चार मिनट देर से खुली। रेलवे फाटक को ठीक करने में 20 मिनट का समय लग गया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ।
फाटक सांड ने क्षतिग्रस्त किया
दरसअल, सुबह 8.40 बजे एक सांड पहुंचा, ट्रेन आने की वजह से फाटक बंद था। इस दौरान दूसरे तरफ जाने के चक्कर में सांड बंद रेल फाटक को क्षतिग्रस्त करते हुए भाग निकला। फाटक टूटने की सूचना रेल कर्मी ने नाथनगर और भागलपुर जंक्शन को दी। इसके बाद अप-डाउन मार्ग में ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया।

फाटक टूटने की सूचना पर आरपीएफ के जवान भी पहुंचे। पहुंचने पर मालूम चला कि फाटक किसी वाहन ने नहीं सांड ने क्षतिग्रस्त किया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने तुरंत फाटक को दुरुस्त किया। इस दौरान काफी देर तक वहां अफरातफरी मची रही।