भागलपुर : रेलवे ने भागलपुर के लोगों को छठ स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है। यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल और भागलपुर के बीच चलेगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

भागलपुर से किऊल के बीच तीन ठहराव दिए गए हैं। छठ स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 24 और 31 अक्टूबर को गुरुवार की शाम 6.35 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, भागलपुर से 25 अक्टूबर और एक नवंबर को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन शाम 6.45 बजे चलेगी और शनिवार की शाम 5.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच रहेंगे। इसमें स्लीपर, एसी, साधारण कोच और ब्रेक भान और गार्ड कोच होंगे।

एलएचबी रैक से चलेगी स्पेशल ट्रेन : भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली छठ स्पेशल में एलएचबी रैक लगे होंगे। आनंद विहार से भागलपुर के बीच की दूरी महज करीब 22 घंटे में पूरी होगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव कम होने की वजह से इसकी रफ्तार अन्य एक्सप्रेस गाड़ियों की अपेक्षा ज्यादा होगी।

Whatsapp group Join

मुंगेर होकर दो दिन चलेगी गांधीधाम स्पेशल : रेलवे गांधीधाम (गुजरात) और भागलपुर के बीच दो दिन स्पेशल ट्रेन चला रही है। ट्रेन संख्या 09451 और 09452 ट्रेन गांधी धाम से 25 अक्टूबर और एक नंबर को चलेगी। वहीं, भागलपुर से 28 अक्टूबर और चार नवंबर को यह ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन मुंगेर गंगा पुल होकर किया जाएगा।

गांधी धाम से शुक्रवार की शाम 5.40 बजे यह ट्रेन रवाना होगी और रविवार शाम छह बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर से हर सोमवार सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और बुधवार की सुबह आठ बजे गांधीधाम पहुंचेगी। भागलपुर से खुलने के बाद ट्रेन सुल्तानगंज में रुकेगी। इसके बाद सीधा मुंगेर में ठहराव दिया गया है। यह बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, देवरिया, गोंडा, बस्ती, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कासगंज, फरूखाबाद, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, नागदा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, हडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अछनेरा, भचाऊ, सामाख्याली, धांगधा, अहमदाबाद, नाडियाड, दाहोद होते हुए गांधीधाम पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी एक, थ्री एसी के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच, पैंट्रीकार एसएलआर सहित 20 कोच होंगे।