शुक्रवार से जिले में नया राशन कार्ड वितरण करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिले में एक लाख परिवारों को नया राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा।
तीनों एसडीओ के स्तर से नया राशन कार्ड तैयार कर लिया गया है। एक पंचायत में पांच से सात कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार और कहलगांव एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के वितरण के लिए नया राशन कार्ड तैयार हो गया है। कर्मी घर-घर जाकर लाभुकों को नया राशन कार्ड देंगे। रजिस्टर्ड पर कर्मी और लाभुक का हस्ताक्षर होगा। एक कार्ड का दो रुपये लिया जाएगा। अगर कोई कर्मी दो रुपये से अधिक राशि की मांग करता है तो संबंधित व्यक्ति तत्काल इसकी शिकायत उन्हें और बीडीओ को कर सकता है।
शिकायत मिलने पर कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। 15 जुलाई के पहले सभी सभी को नया राशन कार्ड मिल जाएगा। नवगछिया अनुमंडल में करीब 30 हजार और कहलगांव में 23 हजार नया राशन कार्ड का वितरण करना है। सदर अनुमंडल में 55 हजार से अधिक कार्ड का वितरण करना है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों अनुमंडल में शुक्रवार से वितरण शुरू कर दिया जाएगा। सभी बीडीओ को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रवासी मजदूर और बिना राशन कार्ड वाले पात्र लाभुकों को जून का अनाज वितरित करने का निर्देश दिया है। जिले में 7802 प्रवासी मजदूरों की पहचान की गयी है। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि मई महीने के अनाज का वितरण किया जा रहा है। दो-तीन दिन बाद चना के साथ जून माह के खाद्यान्न का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक 26314 प्रवासी मजदूरों का सर्वे किया जा चुका है। बचे प्रवासी मजदूरों का भी सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।