नवगछिया: रूप कुमार, भागलपुर प्रतिभाओं की धरती है यहां की मिट्टी से जुड़े एक से एक कोहिनूर देश और दुनिया में चमक रहे हैं हम आपको ऐसे ही कोहिनूर से एक एक कर ऑनलाइन मिलाएंगे तथा उनके बारे में जानकारी देंगे ताकि आप भी अपने इलाके की प्रतिभाओं से अवगत हो गर्व कर सकें इस श्रृंखला की पहली कड़ी में आज हम आपको मिला रहे हैं उस शख्स से जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े माफिया रवि पुजारी को पकड़ने के लिए 6 महीने तक चक्रव्यू रचा तथा बाद में यह डॉन दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा गया हम बात कर रहे हैं

आईपीएस अफसर डॉक्टर अमर कुमार पांडे की जो कि भागलपुर जिले के कतरनी के लिए प्रसिद्ध जगदीशपुर इलाके के मकससपुर गांव के रहने वाले हैं हाल ही में वे भागलपुर आए थे वर्तमान में वे कर्नाटक पुलिस के ह्यूमन राइट विभाग के एडीजी हैं 1 महीने पहले तक वे एडीजीपी इंटेलिजेंस थे डॉ पांडे को अब तक राष्ट्रपति तथा मुख्यमंत्री से कई पदक एवं सम्मान मिल चुका है।

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में यूजी एवं पीजी करने के बाद नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की तथा इंटरनेशनल रिफ्यूजी सब्जेक्ट पर पीएचडी की डॉक्टर पांडे पुलिसिंग के साथ साथ लीगल पुलिसिंग एवं साइबर क्राइम के काफी एक्सपोर्ट है इनके पिता स्वर्गीय राम चंद्र पांडे कभी भागलपुर में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे इनका जन्म सीटीएस कैंपस में हुआ था यह अपने पिताजी को सबसे बड़ा अपना आइडियल मानते हैं।

डॉ पांडे यूनाइटेड नेशंस व विदेशों में अपनी पुलिसिंग को लेकर अपना लोहा मनवा चुके हैं डॉ पांडे के नाम से एक और रिकॉर्ड है इन्होंने देश में पहली बार कर्नाटक में पुलिस के बच्चों के लिए कर्नाटक स्टेट पुलिस रेसिडेंशियल स्कूल की स्थापना की थी जिसे अब तक करीब 5000 बच्चे पढ़कर डॉक्टर इंजीनियर बन चुके हैं वे कर्नाटक में बिहार के लोगों की मदद के लिए बिहार फाउंडेशन भी चलाते हैं जिसके वे बेंगलुरु चैप्टर के अध्यक्ष हैं डॉक्टर सर लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं ये सरकारी सेवाओं में सफल होने का टिप्स देते हैं भागलपुर की मिट्टी से जुड़े ये लाल

senior Journalist, Bhagalpur

अपने सरल सहज एवं मदद के भाव के कारण हर जगह छा जाते

Whatsapp group Join