बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2019-21 से वोकेशनल कोर्सेज के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। इस संबंध में अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि नए पैटर्न के मुताबिक इंटरमीडिएट के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विद्यार्थियों की तरह वोकेशनल कोर्सेज के विद्यार्थी भी सत्र 2019-21 से 500 अंकों की ही परीक्षा देंगे।

सत्र 2019-21 से नया पैटर्न लागू होने के बाद अब 11वीं कक्षा में नामांकित विद्यार्थी इसी पाठ्यक्रम के आधार पर पढ़ाई करेंगे तथा परीक्षा देंगे। अध्यक्ष ने बताया कि वोकेशनल कोर्स में इस बदलाव से इन पाठ्यक्रमों के प्रति विद्यार्थियों का रुझान बढ़ने की संभावना है।

इंटर के वोकेशनल कोर्सेज में अब तक 1000 अंकों की परीक्षा होती थी। लेकिन परीक्षा पैटर्न बदलने के बाद अब विद्यार्थियों को सिर्फ पांच विषय पढ़ने होंगे। साथ ही एक अतिरिक्त विषय छठे विषय के रूप में भी ले सकेंगे।

Whatsapp group Join