कई राज्यों में दूसरी लहर आने के बाद बिहार सरकार ने कोरोना को गंभीरता से लिया है। सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कई निर्णय लिए गए। बिना मास्क गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर गाड़ी जब्त करने का फैसला लिया गया है। यह नियम टू ह्वीलर व फोर ह्वीलर सहित सभी वाहनों पर लागू होगा।

साथ ही, दुकानों पर अगर बिना मास्क के दुकानदार या ग्राहक मिले तो दुकान को तत्काल बंद कर दी जाएगी। कोरोना के मद्देनजर सरकार ने 15 दिन का अलर्ट जारी किया है। इधर, मंगलवार से पटना पुलिस व जिला प्रशासन का मास्क सर्चिंग अभियान शुरू हाे जाएगा। बिना मास्क के पकड़े गए ताे 50 रुपए जुर्माना देना हाेगा। एक बार से अधिक तो केस दर्ज हाे सकता है। जेल भी जाना पड़ सकता है।

जमुई के वृद्ध की हुई मौत भागलपुर में 16 संक्रमित

भागलपुर/पटना| मायागंज अस्पताल में जमुई के वृद्ध की कोरोना से मौत हो गई। इधर, भागलपुर जिले में 16 नए संक्रमित मिले। उधर, एनएमसीएच के अधीक्षक कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। एक उपाधीक्षक भी पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं। इसकी पुष्टि खुद अधीक्षक ने की है।

Whatsapp group Join