जिले में छठी से आठवीं तक के स्कूल आगामी आठ फरवरी से छात्र-छात्राओं के लिए खुल जायेंगे। बच्चों और अभिभावकों का इंतजार खत्म होगा। स्कूलों के प्रबंधन की मानें तो 80 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं।
इस बाबत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि सोमवार से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा को चालू करने के तहत प्रत्येक कक्षा में छात्रों की कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन रहे। शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहे का निर्देश दिया है। जबकि सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यिार्थियों को दो मास्क का वितरण जीविका के माध्यम से किया जायेगा।
खोलने के पूर्व विद्यालय ने की है तैयारी: दिये गये निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व से तैयारी की जा रही है। जिसके तहत साफ-सफाई, डिजीटल थर्मामीटर व सेनेटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश के आलोक में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 9 वीं से 12 वीं कक्षा के लिए दिये गये निर्देश का पालन करना होगा।

क्लास रुम से होगी जनरल असेम्बली: दिये गये निर्देश में कहा गया है कि जनरल असेम्बली का आयोजन भी क्लास रुम से होगा।स्पीकर और माइक के जरिये पूरा स्कूल क्लास में रहकर एक साथ प्रेयर करेगा। वहीं कुठ स्कूलों में बारी-बारी से ग्राउण्ड में प्रार्थना सभा आयोजित की जायेगी।
बता दें कि पिछले साल मार्च के अंत में देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के कारण कक्षा भी बंद कर दी गई थी।