नवगछिया : बाल भारती विद्यालय नवगछिया में मंगलवार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्वर्ती छात्र जिन्होंने सीबीएससी बोर्ड में परचम लहराया था. उन छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के न्यासी सह उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, सचिव जगदीश प्रसाद मवांडिया, संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार केडिया, शिवकुमार पंसारी, बालकृष्ण पंसारी, डॉ बी एल चौधरी, प्राचार्य राजीव प्रसाद, मुरारीलाल पंसारी, प्रशासक डी पी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर किया इस दौरान छात्रों ने स्वागत गान गा कर अतिथियों का स्वागत किया.

कार्यक्रम के मौके पर दसवीं कक्षा एवं पूर्वती छात्रों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. फुटबॉल मैच वर्तमान में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों ने जीता. कार्यक्रम के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार आंनद कुमार एवं दीप कुमार को दिया गया.

कार्यक्रम के दौरान पूर्वती छात्र शुभम केजरीवाल, आयुष केडिया, आकाश केडिया, ललक, निधि केजरीवाल, राधा चिरानिया, प्रिंस कुमार पंसारी, स्वाती कुमारी, सुजय शुभम, रानी कुमारी, श्रेया चिरानिया, खुशी कुमारी, आदर्श कुमार पांडेय, प्रीतम कुमार, कोमल कुमारी, रितिका कुमारी, सौम्या राज, सत्यम कुमार, शुभम, सौरभ कुमार, सृष्टि चिरानिया, शिवम कुमार मवांडिया, मधकव कुमार, नेहा कुमारी, मानवी कुमारी, यश बुवना, जया केडिया, खुशी गर्ग , स्नेहिल राजीव, पल्लवी कुमारी, प्रणव आयुष, नेहा कुमारी, रिया जायसवाल, स्नेहिल, गोल्डन कुमार एवं शुशांत कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर छात्रों व अभिभावकों ने अपने वक्तव्य रखे. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व सभी शिक्षक मौजूद थे.

Whatsapp group Join