पटना : रेलवे की एक बार फिर लापरवाही सामने आयी है। हाल ही में वैशाली में हुए ट्रेन हादसे से भी अब तक विभाग ने सबक नहीं लिया है। यह तो गनीमत रही कि पूर्णिया में वैशाली जैसा हादसा नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पूर्णिया रेल खंड पर अचानक रेलवे का ट्रैक धंसने लगा। उस समय वहां से पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। अनहोनी की आशंका से यात्रियों की धड़कन अचानक तेज हो गई और वे चलती ट्रेन से छलांग लगाने लगे। इसमें कई यात्रियों को चोटें आई हैं।

बताया जाता है कि पूर्णिया रेलखंड पर जानकीनगर के निकट पकीलपार नदी के पास ट्रैक धंसा हुआ था, लेकिन विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। उसी धंसे हुए ट्रैक से पूर्णिया-सहरसा पैसेंजर ट्रेन गुजरने लगी। ट्रेन के डिरेल होने की भी सूचना है। हादसे की आशंका से चलती ट्रेन से कई रेल यात्रियों ने छलांग लगा दी। हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। अधिकारी भी पहुंच गए। हालांकि किसी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं है।