नारायणपुर : बाद पूर्व तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों ने मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत लगभग तीन किमी के क्षेत्र में पड़ने वाले गंगा जमींदारी तटबंध का निरीक्षण किया, नारायणपुर क्षेत्र बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल खगड़िया के अधीन है, निरीक्षण दल में खगड़िया के अवर प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह व जेई नरेंद्र कुमार थे, साथ में नारायणपुर बीडीओ अजय प्रकाश राय व सीओ रामजपी पासवान भी थे,

अवर प्रमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने जेई को निर्देश दिया कि तटबंध पर जहां मरम्मत कराने की जरूरत है, उन जगहों को 30 मई तक चिह्नित कर लें और बाढ़ से पहले मरम्मत का काम पूरा करा लें. जेइ नरेंद्र कुमार बताया कि लगभग तीन किमी के क्षेत्र में प्रत्येक एक किमी पर बांध की निगरानी के लिए तीन होमगार्ड की तैनाती की जायेगी.

सीओ ने बताया कि बांध पर कई जगह ग्रामीणों ने मकई का पुआल जमा कर दिया गया है, इसमें चूहे बसेरा बना लेंगे, जो बांध के खतरा उत्पन्न कर सकते हैं. ग्रामीणों को बांध पर से पुआल हटाने को कहा गया है. पुआल नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Whatsapp group Join