नारायणपुर – कोराना संक्रमित 14 पॉजिटिव मरीज नारायणपुर में पुष्टि के साथ ही पीएचसी प्रभारी डा.विजयेन्द्र कुमार बिद्धार्थी ने बताया कि पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को 25 मरीज का सेंपलिंग जॉच के लिए भेजा गया था.
25 में से 14 मरीज का रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आया है.जिसमें से नारायणपुर के बलाहा, नागरपारा एवं सीमावर्ती क्षेत्र खगड़ियॉ जिले के सतीशनर का मरीज कोरोनासंक्रमित मिला है.

जिसमें बलाहा में सबसे अधिक है और सतीशनर में सबसे कम है.सभी पॉजिटिव मरीज को भागलपुर में आइसोलेट किया जाएगा साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है.