नवगछिया : एसपी सुशांत कुमार सरोज ने समारोह में कहा कि जनता की समस्या का हल जनता के सहयोग से ही हो यह उनकी प्राथमिकता है. पब्लिक को कोई परेशानी न हो यह ध्यान में रख कर ही समस्या का समाधान होगा. जिले में ऑफिसर नहीं घर का लड़का आया हुआ है सुई की नोक भी गलती हम बरदास्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जाम की समस्याओं के बहुत कारण है. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क के किनारे सब्जी हाट लगती है. इसके साथ ही सड़को को दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है.
शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वे नगर निकाय के पदाधिकारियों से भेंडिंग जॉन घोषित हो सब्जी विक्रेताओं को स्थान दिए जाने के संदर्भ में बात करेंगे और समाधान निकाला जाएगा. क्राइम न हो इसको लिए सीसीटीवी कैमरा लगा रहा लेकिन इसके बाद भी सतर्कता एवं जगरूक होने की जरूरत है एसपी ने व्यवसायियों को अपने अपने दुकान पर में स्क्रीनिंग लगाने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि इससे किसी भी दुकान में अगर अपराधी आते है तो साइरन बजने लगेगा और अपराधी पकड़े जाएंगे. इससे पूर्व हम लोग मॉक ड्रिल भी करेंगे. उन्होंने नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि को पार्किंग की व्यवस्था के लिए स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव लेने की बात कही. नो एंट्री में निर्धारित भाड़ी वाहनों के प्रवेश के संदर्भ में उन्होंने पदाधिकारियों से विचार करने की बात कही. एसपी ने कहा कि प्रत्येक माह सभी थाना में जन संवाद कार्यक्रम होगा. जिसमें लोग अपनी बातों को रखेंगे. हर तीन माह में मेरे स्तर से भी संवाद कार्यक्रम करेंगे. आप लोगो के बीच आकर आपकी समस्याओं को सुन उसका समाधान करेंगे.
उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में प्रत्येक शनिवार को निबटारा किया जा रहा है. इस व्यवस्था का फायदा उठाए. सीओ व थानाध्यक्ष इसे गंभीरता से लेकर निष्पादित कर रहे हैं. जटिल मामलों में एसडीपीओ एवं एसडीओ साहब के द्वारा मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. मौके पर एसपी ने नवगछिया थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में जहां जहां शराब बिक्री की शिकायत है उन स्थानों पर पहुच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में यह शिकायत न मिले यह सुनिश्चित करें. थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा की आप लोगो के सहयोग से पुलिस पूरे जिले में सुरक्षा का एक माहौल देने का काम करेंगे.