सुंदरवन के गरूड़ पुनर्वास केंद्र में तीन छोटे गरूड़ स्वस्थ होकर गुरुवार को अपने घर कदवा दियारा पहुंचे। इन पक्षियों को जैसे ही लकड़ी के बॉक्स से आजाद किया गया वे आसमान में उड़ते हुए पेड़ों के झुरमुट में जाकर बैठ गए। पक्षियों का फुर्ती से उड़ कर अपने आवास तक जाना ही संकेत है कि वह स्वस्थ हो चुके हैं। इंडियन बर्ड कंजर्वेशन नेटवर्क के राज्य समन्वयक अरविंद मिश्रा व वन विभाग की टीम ने तीनों गरूड़ के बच्चों को प्रजनन इलाके तक पहुंचाया।

अरविंद मिश्रा ने बताया कि कोसी पार के कदवा दियारा में इन दिनों गरूड़ और इनके परिवार के अन्य प्रजातियों के पक्षियों का प्रजनन चल रहा है। इनकी गतिविधियों से पूरा इलाका गुलजार है और ग्रामीण भी धार्मिक दृष्टिकोण से जोड़ कर उत्साहित हैं। मौके पर पर्यावरणविद दीपक साह, आशीष झा, अख्तर हसन, मुमताज आलम, नगीना राय, मृत्युंजय राय व राजेश कुमार मौजूद थे।