नवगछिया : सेल्फी विथ केंपस तहत शहर के जी.बी.कालेज का इकाई का गठन -Naugachia News
नवगछिया : अखिल भारतीय विघार्थी परिषद, के राष्ट्रव्यापी कायक्रम सेल्फी विथ केंपस तहत शहर के जी.बी.कालेज का इकाई गठन किया गया।अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बैठक में अभविप के बारे मे छात्रों को बताया फिर इकाई की घोषणा किया।
कालेज अध्यक्ष अविश कुमार, उपाध्यक्ष- अलकामा ताबिश, प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, गोविंद कुमार।कालेज मंत्री प्रशांत कुमार कालेज सहमंत्री- दिवाना कुमार, ओम कुमार, साकेत कुमार, सोनू यादव आदि 25 छात्रों को दायित्वों का घोषणा हुई।कालेज अध्यक्ष अविश कुमार ने कहा कि हमारी कालेज टीम हमेशा छात्रों एवं महाविद्यालय के हित में कार्य करने का प्रयास करेंगे