बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर के गुवारीडीह में खुदाई के दाैरान मिले अवशेषाें काे देखने के लिए सीएम नीतीश कुमार का शनिवार का कार्यक्रम टल गया है। इसकी जानकारी सीएम के पीअारअाे वीरेंद्र शुक्ला ने दी है। उन्हाेंने बताया कि अपरिहार्य कारणाें से ये कार्यक्रम स्थगित हाे गया है। मालूम हाे कि बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र काे सीएम अाॅफिस के एक अधिकारी ने फाेन कर सीएम के उनके आने की सूचना दी थी।
इसके बाद शुक्रवार देर शाम डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी, आशीष भारती, नवगछिया एसपी स्वप्नाजी मेश्राम, एसडीअाे अखिलेश कुमार समेत पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी पहुंचे। डीएम प्रणव कुमार ने भी सीएम के अाॅफिशियल स्तर से अाने की पुष्टि नहीं की। वहीं डीएम समेत अन्य अफसरों ने अवशेषों का जायजा लिया। अफसरों ने भी माना कि अवशेष प्राचीन सभ्यता के हैं। ग्रामीण अविनाश कुमार, सौरभ कुमार, विकास कुमार, तथागत चौधरी ने इसके बारे में अफसरों को जानकारी दी।

बता दें कि पिछले एक साल से गुवारीडीह बहियार में खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिल रहे हैं। गांव के युवा अविनाश कुमार के नेतृत्व में लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं। इतिहासकारों का मानना है कि यहां चंपा की सभ्यता होगी। मिले अवशेषों से इसका प्रमाण मिलता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुरातत्व विभाग यहां खुदाई कराए तो आसपास के इलाकों को कोसी नदी के कटाव से भी मुक्ति मिल जाएगी।