झंडापुर ओपी क्षेत्र के झंडापुर बाजार व गांव में एक सिरफिरे युवक ने ओछी हरकत कर सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की।युवक ने बाजार स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा और बिचली काली स्थान परिसर में शिव व नंदी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने मंदिर के सामने हनुमान मंदिर में रखे दानपेटी को भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं युवक ने झंडापुर उच्च विद्यालय में घुसकर रजिस्टर फाड़ दिया।
इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना जानकारी झंडापुर पुलिस को दी। सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी पंकज कुमार, इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। गिरफ्तार युवक मिथुन कुमार मूल रूप से मुंगेर के लड्डू पोखर का रहने वाला है।

वह अपने ननिहाल औलियाबाद में रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस घटना में उसके साथ औलियाबाद का मनीष भी शामिल था, जो भाग गया। पुलिस मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं झंडापुर ओपी प्रभारी ने बताया गिरफ्तार मिथुन को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।