नवगछिया : व्यवसायी युवा संघ नवगछिया के तत्वावधान में दो दिवसीय श्रीश्री 108 अखंड राम धुन संकीर्तन सह रामायण पाठ नवगछिया स्टेशन रोड में बुधवार ग्यारह बजे कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया है. संकीर्तन में दूर दूर से संकीर्तन मंडली का आगमन हो हुआ है. इस दौरान संकीर्तन मंडली के द्वारा गए जा रहे हरिकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.

संकीर्तन के अवसर पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति नवगछिया के द्वारा निशुल्क जल एवं चाय की सेवा की गई है. आयोजन समिति के विशाल कुमार ने बताया कि सात फरवरी को संगकीर्तन के समापन के बाद विशेष भंडारा का भी आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष सह बाबा गणिनाथ सेवा समिति के संरक्षक अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष पंकज कुमार भारती,

श्री श्याम कोचिंग सेन्टर के निदेशक मुकेश गुप्ता, अजय कुमार सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष संजीव जयसवाल, अरविंद जयसवाल, विवेकानंद साह उर्फ चिक्कू, विशाल गुप्ता, सुमित साह, दिलीप साह, डब्लू गुप्ता, अशोक भगत, अनूप भगत, चंदू चौधरी, मुकेश गुप्ता, रंजन, आदि अन्य युवक भी लगे हुए हैं. कार्यक्रम में कलाकार विशाल के द्वारा भव्य सजावट की गई है जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Whatsapp group Join