नवगछिया : श्रीपति वेंकटेश्वर देवस्थानम् नगरहधाम से निकाली गयी गरुरवाहन की भव्य शोभायात्रा-Naugachia News

नवगछिया : प्रखंड अंतर्गत नगरह पंचायत में श्रीपति वेंकटेश्वर मंदिर नगरहधाम की ओर से 115 वां ब्रह्मेत्सव के पावन अवसर पर श्रीपति वेंकटेश्वर भगवान जी के गरुड़ वाहन का ग्राम भ्रमण करवाया गया. यह कार्यक्रम विगत 7 फरवरी से 11फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें गरुरध्वाजारोहण, ठाकुर जी का नित्य स्नान, पुंगल प्रसाद वितरण, नव कलश महास्नान, पूजन, विसर्जन इत्यादि शामिल है.
इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति अभिमन्यु कुमार सिंह, गिरधर प्रसाद सिंह, अमरजीत सिंह, अरुण प्रसाद सिंह, माधवानंद ठाकुर, धनश्याम कुमार, रुपेश कुमार सिंह, बबलू सिंह, सुनिल सिंह, शरद योदी, केशरजी,रा जू कमार, दीपक, मानस, हरिहरजी, विहान सिंह राजा, मनीष सिंह पंचायत के सभी ग्रामीण बुजुर्ग एवं युवागण शामिल हैं.