नवगछिया – मनाही के बावजूद नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित शिवालय और चैती दुर्गा स्थान परिसर स्थित शिवालय में दिन भर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई भक्तों से जब पूछा गया कि भीड़ में पूजा करने से उन लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा है तो लोगों ने जवाब दिया कि सरकार और व्यवस्था पूरी तरह से फेल है दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं,

लोग दिन-ब-दिन संक्रमित होते जा रहे हैं. लोगों की मरने की खबरें ही आम हो रही ऐसी स्थिति में भगवान ही उन लोगों को उबार सकते हैं. इसलिए इस विपत्ति की घड़ी में भगवान का पूजन करने से नहीं रोका जाए.

दूसरी तरफ चैती दुर्गा स्थान के पुजारी पंडित अजीत कुमार पांडे ने कहा कि लोगों को अभी पूजा करने नहीं आना चाहिये और अपने घर के पास ही शिवलिंग का प्रतीक बनाकर जलाभिषेक करना चाहिए और भक्ति भाव से भजन और मनन करना चाहिए. पंडित अजीत कुमार ने कहा कि मंदिर से लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है. इसलिए भक्तों को इसका फायदा उठाना चाहिए और अपने घरों से ही पूजा करनी चाहिए.

Whatsapp group Join