मधुरापुर बाजार स्वर्ण व्यवसायी अनंत पोद्दार से चार लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले को लेकर मंगलवार को बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेंद्र उनसे मिले। विधायक ने व्यवसायी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों से मेरी बात हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था लागू कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। ऐसे बदमाशों को चेतावनी है कि वह क्षेत्र छोड़ दें। उन्होंने अनंत पोद्दार से कहा कि आप निर्भीक रहें। उन्होंने कहा कि बिहपुर, नारायणपुर, खरीक सहित पूरे क्षेत्र में भ्रष्टाचार को मिटाना मेरा उद्देश्य है।

मौके पर पवन यादव, शशिभूषण यादव, दिनेश यादव, रंजीत गुप्ता, महेंद्र प्रसाद सिंह, मो. मुमताज, गीता देवी, उमेश पोद्दार, राजेंद्र पोद्दार, मुन्ना डोकानिया आदि मौजूद थे। बता दें कि सोमवार को स्वर्ण व्यवसायी ने इस मामले में मधुरापुर के बिट्टू यादव, सिट्टू यादव सहित तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।