लगातार पांचवें दिन गुरुवार को भी विक्रमशिला सेतु पर 11 घंटे जाम लग गया। लाॅकडाउन के बाद पुल पर गाड़ियाें की संख्या भी बढ़ गयी है। गुरुवार की सुबह 8 बजे सेतु पर गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक में खराबी आ गई। इसके बाद सेतु पर भीषण जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक को किनारे कर दोपहर में वाहनाें काे निकाला, लेकिन 3 बजे सेतु पर बालू से लदा ट्रक खराब हो गया।

उसके बाद स्थिति सुबह जैसी हो गई। हालांकि पुलिस के जवान जाम छुड़ाने में लगे रहे। शाम सात बजे जाम से कुछ राहत मिली। विक्रमशिला सेतु से हर दिन नवगछिया की ओर जाने वाले सोनू कुमार ने बताया कि 5 दिनों से सेतु पर जाम से राहत नहीं मिल रही है। घंटों सेतु पर जाम लगा रहता है। जाम के कारण लोग पर बेहाल रहे।

ओवरलोड ट्रक से 52 हजार 500 रुपए फाइन वसूले

सेतु पर जिस ट्रक से गुरुवार को जाम का सिलसिला शुरू हुआ उस ट्रक में ओवरलोड गिट्टी भरा हुआ है, जिस कारण ट्रक में खराबी आ गई। टीओपी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि ओवरलोड ट्रक से 52 हजार 500 रुपए फाइन वसूला

Whatsapp group Join